5 दिसम्बर से शुरू होगा जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल:सिटी पैलेस में देशभर से 100 से अधिक स्कूल लेंगे हिस्सा, ‘एज्युकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स’ थीम पर होगा आयोजन
5 दिसम्बर से शुरू होगा जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल:सिटी पैलेस में देशभर से 100 से अधिक स्कूल लेंगे हिस्सा, 'एज्युकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स' थीम पर होगा आयोजन

जयपुर : महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की शिक्षा शाखा की ओर से 5 से 8 दिसंबर तक सिटी पैलेस जयपुर में वार्षिक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल (जेएचएफ) का आयोजन किया जाएगा। इस चार दिवसीय फेस्टिवल की शुरुआत हर सुबह 8 .30 से प्रार्थना से होगी, जिसके बाद 10 .30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एग्जीबिशन और क्राफ्ट वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2022 की थीम ‘फड़ से पढ़’ की सफलता के बाद इस साल फेस्टिवल ‘एजुकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स’ पर आधारित होगा। जेएचएफ 2023 में कई गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें गंगा आरती, मॉन्यूमेंट फैशन शो, रॉकेट लॉन्च और 50 स्कूलों की ओर से मॉन्यूमेंट प्रजेंटेशन विशेष आकर्षण होंगी। इसके अतिरिक्त फड़ से पढ़: कॉफी टेबल बुक, अन्ना मिलेट्स बुक, चाय पे क्रोसौं, ग्राफिक नॉवेल, आजादी के 75 वर्ष पुस्तिका, सड़क सुरक्षा पर ग्राफिक नॉवेल (11), इसरो ग्राफिक नॉवेल और अंग दान ग्राफिक नॉवेल का विमोचन होगा। एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल के पिछले सफल आयोजनों की तरह इस वर्ष भी एक नई थीम ‘एजुकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स’ के साथ जेएचएफ का आयोजन किया जाएगा। देशभर से विभिन्न स्कूलों के बच्चे इस फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे हैं। यह फेस्टिवल बच्चों को मॉन्यूमेंट्स के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति, इतिहास के बारे में सीखने और उसके पीछे की कहानियों से रू-ब-रू होने के लिए मंच प्रदान करेगा।
जेएचएफ 2023 में देशभर से करीब सौ स्कूल पंजीकृत हैं, जिसमें जयपुर के 25 स्कूल और दिल्ली, गुड़गांव, वडोदरा, अहमदाबाद, जम्मू, रायपुर और उत्तर प्रदेश के 40 स्कूल, 194 स्मारकों पर अपना रिसर्च प्रस्तुत करेंगे। फेस्टिवल के लिए छात्रों और शिक्षकों को तैयार करने के लिए, ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। इस 4 दिवसीय फेस्टिवल में 10 हजार से ज्यादा स्कूलों हिस्सा लेंगे। यह फेस्टिवल आधुनिक पैडागॉजिकल मैथड्स के साथ संरेखित है और बच्चों को सीखने के लिए अधिक सार्थक और दिलचस्प दृष्टिकोण प्रदान करेगा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा उल्लिखित व्यापक विकास में योगदान देता है। जेएचएफ 2023- ‘एज्युकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स’ स्कूलों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, भूगोल, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र जैसे विषयों को शामिल करके ऐतिहासिक आख्यानों से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम को जीवंत बनाते हुए स्मारकों की समग्र समझ प्रदान करना है। उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी एवं सीबीएसई द्वारा इस फेस्टिवल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इसे एक सतत आयोजन बनाया जा सके। यह फेस्टिवल जनवरी 2024 में दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाएगा और जम्मू संस्करण फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा।