हर हॉस्टल पीजी की होगी जांच:स्टूडेंटस से संवाद करेंगे काउंसलर, कोचिंग फैकल्टी साथ लेकर चलाएंगे अभियान
हर हॉस्टल पीजी की होगी जांच:स्टूडेंटस से संवाद करेंगे काउंसलर, कोचिंग फैकल्टी साथ लेकर चलाएंगे अभियान
कोटा : कोटा में कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ हॉस्टल व पीजी में जिला प्रशासन की गाइड लाइन की पालना के लिए अब अभियान चलाया जाएगा। पिछले दिनों हुई दुर्घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए दोनों कोचिंग संस्थानों को नोटिस दिए तथा हॉस्टल्स की जांच की। अब जिला प्रशासन के सुपरविजन में कोचिंग संस्थानों के काउंसलर्स, विजिलेंस टीम मैंबर्स और सीपीओ की मदद से टीमें बनाकर कार्य वितरण किया जाएगा।
इसके लिए एक विशेष पोस्टर भी तैयार किया गया है, जिसमें 24 घंटे विद्यार्थियों की मदद के लिए संचालित की जा रही हेल्पलाइन के मोबाइल नम्बर, जिला प्रशासन के स्टूडेंट पोर्टल, कोटा पुलिस स्टूडेंट सेल, व्हाट्स-अप कांटेक्ट, ई-मेल आईडी तथा मदद के लिए अन्य सभी हेल्पलाइन के पोस्टर्स सभी हॉस्टल्स के प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने शहर के सभी हॉस्टल्स और पीजी की भी जांच और यहां रह रहे विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए अभियान चलाने की बात कही। इसके लिए कोटा शहर में विद्यार्थियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सकारात्मक माहौल के साथ ही कोई भी विद्यार्थी अगर किसी भी तरह के तनाव में है तो वो किसी न किसी प्लेटफार्म पर अपनी बात कह सके, उसे ट्रैक किया जा सके, इसके लिए यह प्रयास सराहनीय है।
ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से यह प्रस्ताव आया था, जिस पर विचार करने के बाद इन पोस्टर्स को सभी हॉस्टल्स में लगाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही हर हॉस्टल में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने के लिए भी यह पहल की गई है। विद्यार्थियों से संवाद के लिए नोडल ऑफिसर आरएएस गजेन्द्र सिंह को बनाया गया है।
जागरूकता के लिए जो टीमें बनाई गई हैं, वो विद्यार्थियों से संवाद के साथ हॉस्टल्स में गाइड लाइन की पालना की भी जांच करेंगी। कमरों के पंखों में हैंगिंग डिवाइस है या नहीं, सुबह-शाम विद्यार्थियों की जांच की जा रही है या नहीं, इसके अलावा भोजन की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की जांच कर परफोर्मा भरवाया जाएगा। इस परफोर्मा के आधार पर हॉस्टल्स पर कार्रवाई की जाएगी।