[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतगणना 3 को:सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, तय मार्ग से ही प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को मिलेगी एंट्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतगणना 3 को:सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, तय मार्ग से ही प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को मिलेगी एंट्री

मतगणना 3 को:सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, तय मार्ग से ही प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को मिलेगी एंट्री

जयपुर : जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र के वाेटाें की गणना रविवार 3 दिसंबर काे सुबह 8 बजे से राजस्थान कॉलेज व कॉमर्स कॉलेज में शुरू होगी। मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी सुबह 5 बजे से ही मतगणना स्थलों पर अाना शुरू हाे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतगणना स्थल में प्रवेश एवं पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दाेनाें काॅलेज में तय मार्ग से ही प्रत्याशियों, मतदान कर्मियों, अधिकारियों, मतगणना अभिकर्ताओं का मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। दाेनाें कॉलेज में विधानसभावार वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है। उन्हाेंने बताया कि दाेनाें काॅलेज में मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई है।

जेएलएन मार्ग पर कुछ इस प्रकार रहेगा वाहनाें का डायवर्जन

1. गांधी सर्किल से कॉमर्स कॉलेज व राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को गांधी सर्किल से झालाना बाइपास एवं गांधी नगर मोड टाेंक रोड की तरफ डाइवर्ट कर संचालित किया जाएगा। 2. जेएलएन मार्ग ओटीएस चौराहा से कॉमर्स कॉलेज व राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले यातायात को ओटीएस चौराहा से गोपालपुरा पुलिया टोंक रोड एवं के.वी. 3 तिराहा झालाना बाईपास की तरफ डाइवर्ट कर संचालित किया जाएगा। 3. टोंक रोड पर गांधीनगर माेड से गांधी सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को लक्ष्मीमंदिर व रामबाग चौराहा की तरफ डाइवर्ट कर संचालित किया जाएगा। 4. रायल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ जाने वाले यातायात को झालाना बाईपास की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा। 5. टोंक फाटक पुलिया से बजाज नगर तिराहा जेएलएन मार्ग की तरफ आने वाले यातायात को गांधी नगर रेलवे स्टेशन की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।

राजस्थान कॉलेज मतगणना स्थल

1. जिला निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नम्बर 4 से प्रवेश करेंगे। वाहन राजस्थान कॉलेज के खेल मैदान में पार्किंग किए जाएंगे। 2. आदर्श नगर, दूदू सांगानेर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, मतगणना एजेंट,गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 2 में प्रवेश करेंगे। 3. हवामहल, कोटपूतली, मालवीय नगर, सिविल लाइन्स एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार,मतगणना एजेंट गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 4 से प्रवेश करेंगे। 4. चुनाव अभ्यर्थी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 6 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। 5. राजस्थान कॉलेज में मतगणना हेतु आर.ओ स्टाफ व अन्य प्रकोष्ठ के कार्मिक गेट नं. 2 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। 6. मीडियाकर्मी वाहन पार्किंग कर गेट नं. 3 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे।

कॉमर्स कॉलेज मतगणना स्थल

1. कॉमर्स कॉलेज मतगणना स्थल के लिए अधिकारियों, कार्मिकों, चुनाव अभ्यर्थियों, मतगणना अभिकर्ताओं, मीडिया कर्मियों के वाहन कॉमर्स कॉलेज की साइड से झालाना की तरफ मुड़कर कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 4 से क्रिकेट मैदान में पार्क होंगे। 2. बस्सी, शाहपुरा, किशनपोल, चाकसू जमवारामगढ़, चौमूं, विराटनगर, फुलेरा, आमेर तथा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी महात्मा गांधी सर्किल या बजाज नगर मोड़ से कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 1 से प्रवेश प्रवेश करेंगे। वहीं, प्रत्शायी गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे। 3. रिटर्निंग अधिकारी एवं उनके कार्मिक और मीडियाकर्मी एंट्री गेट नं. 2 से कॉमर्स कॉलेज के परिसर में प्रवेश करेंगे तथा चैनल गेट नं. 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर अपने-अपने कक्ष में बैठ सकेंगे।

Related Articles