खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर थाने में शनिवार को सीएलजी बैठक हुई। बैठक के दौरान खेतड़ी नगर ए.एस.आई रमेश शर्मा ने कहा कि मतगणना से पहले या बाद सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
बैठक में ए.एस.आई रमेश शर्मा ने खेतड़ी विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण होने पर बैठक में मौजूद लोगों को धन्यवाद देते हुए जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिस प्रकार आचार संहित लगी हुई थी, वह 5 दिसंबर तक जारी रहेगी। मतगणना के दौरान या रिजल्ट आने के बाद किसी भी प्रत्याशी, पार्टी, जाति या वर्ग के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ हर स्थिति में कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हरी रामगुर्जर, समाज सेवी ईश्वर अवाना, नासिर हुसैन, अनिल बोहरा, उपसरपंच बिज्जू पासवान, शमशेर चौधरी, मनोज, अभिषेक जांगिड़, शीशराम गुर्जर, जितेंद्र सोनी, घीसाराम मीणा, हजारीलाल सैनी, नरेश कुमार, सुभाष, रण सिंह सोमरा मौजूद थे।