मतगणना की तैयारी शुरू, कर्मियों को ट्रेनिंग दी:झुंझुनूं में 3 दिसंबर को मोतीलाल कॉलेज में होगी मतगणना
मतगणना की तैयारी शुरू, कर्मियों को ट्रेनिंग दी:झुंझुनूं में 3 दिसंबर को मोतीलाल कॉलेज में होगी मतगणना

झुंझुनूं : विधानसभा के चुनाव हो चुके है। वोटिंग के बाद निवार्चन आयोग ने मतगणना की तैयारी शुरू हो चुकी है। झुंझुनूं शहर की सेठ मोतीलाल कॉलेज में 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक ,माइक्रो आब्जर्वर का मंगलवार को सूचना केंद्र स्थित सभागार में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी प्रकाश चंदेलिया ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंट, पोस्टल बैलट, ईवीएम मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षक प्रकाश चंदेलिया ने बताया कि मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्य ईवीएम के साथ मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को करवाया जा रहा है। 3 दिसंबर को सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतगणना होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।