पचेरी खुर्द के पास टेंपो पलटने से छह लोग घायल:तीन लोगों की हालत गंभीर, झुंझुनूं रेफर; टायर फटने से हादसा
पचेरी खुर्द के पास टेंपो पलटने से छह लोग घायल:तीन लोगों की हालत गंभीर, झुंझुनूं रेफर; टायर फटने से हादसा

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सिंघाना- नारनौल सड़क मार्ग पर देर रात को एक टैंपो पलट जाने से छह लोग घायल हो गए। इस दौरान हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया है। टेंपो पलटने का कारण टायर फटना बताया गया है।

हादसे में घायल सुल्ताना निवासी सोहेल पुत्र गुलाब ने बताया कि वह अपने भाई इम्तियाज के साथ दिल्ली पुलिस का पेपर देने के लिए गए थे। रात को वह अपने घर लौट रहे थे इस दौरान प्रदेश में चुनाव होने के कारण पचेरी कलां पहुंचने के बाद उन्हें कोई वाहन नहीं मिल पाया। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रहे एक थ्री व्हीलर टेंपो को रुकवाया और सिंघाना तक लेकर चलने की बात कही। टेंपो में अन्य सवारियां भी मौजूद थी, जब वह पचेरी खुर्द से निकलने के बाद राजस्थान मॉटल के पास पहुंचे तो अचानक टेंपो का टायर फट गया, जिससे वह नियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो के पलट जाने से हुए हादसे में सुल्ताना निवासी सोहेल पुत्र गुलाब, इम्तियाज़ पुत्र शरीफ, खेतड़ी नगर निवासी अमन पुत्र रतनलाल, संतोष पत्नी ओमप्रकाश, अनुराग पुत्र श्रीकेश, मंड्रेला निवासी कपिल पुत्र मनोहर लाल घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सिंघाना से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया। इस दौरान हादसे में घायल इम्तियाज़ पुत्र शरीफ, संतोष पत्नी ओमप्रकाश व कपिल पुत्र मनोहर लाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। हादसे में अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पर सिंघाना व पचेरीकलां पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान हादसे में टेंपों भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।