दिल्ली के सीएम केजरीवाल व पंजाब के सीएम मान का आज नीमकाथाना में रोड शो
दिल्ली के सीएम केजरीवाल व पंजाब के सीएम मान का आज नीमकाथाना में रोड शो

नीमकाथाना : विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नीमकाथाना में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
आम आदमी पार्टी के महेंद्र मांड्या ने बताया कि दोपहर दोनों मुख्यमंत्री हेिलकॉप्टर से दोपहर दो बजे शहर के गजानंद मोदी सीनियर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान में उतरेंगे और वहां से खेतड़ी मोड़ तक गाड़ी से जाएंगे। खेतड़ी मोड़ से एसएनकेपी कॉलेज के सामने से रोड शो शुरू होकर टैक्सी स्टैंड तक पहुंचेगा, जहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेिलकॉप्टर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।