[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आमजन में जिला प्रशासन के वाट्सअप चैनल का क्रेज, महज 4 दिन में फॉलोअर्स का आंकड़ा 12 हजार के पार जिला कलक्टर ने दी बधाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आमजन में जिला प्रशासन के वाट्सअप चैनल का क्रेज, महज 4 दिन में फॉलोअर्स का आंकड़ा 12 हजार के पार जिला कलक्टर ने दी बधाई

आमजन में जिला प्रशासन के वाट्सअप चैनल का क्रेज, महज 4 दिन में फॉलोअर्स का आंकड़ा 12 हजार के पार जिला कलक्टर ने दी बधाई

झुंझुनूं : जिला प्रशासन द्वारा 4 दिन पहले ही नवाचार करते हुए डिस्टि्रक्ट एडमिनस्ट्रेशन झुंझुनूं (District Administration Jhunjhunu) नाम से वाट्सएप चैनल बनाया गया था, जिस पर सोमवार को फालोअर्स की संख्या 12 हजार को पार कर गई है। जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने इसके लिए जिलेवासियों और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। गौरतलब है कि सूचना क्रांति के इस दौर में जिला प्रशासन ने आमजन से जुड़ने और उन तक विभिन्न विभागों के कार्य, फैसले, जिला प्रशासन के निर्णय, समाचार आदि पहुंचाने के लिए यह वाट्सअप चैनल शुरु किया था। जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया कि वाट्सएप एक ऎसा माध्यम बन गया है, जो आमजन बहुतायत में उपयोग करते हैं। मीडिया के विभिन्न साधनों की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन वाट्सएप सामान्यतया हम आदतन कुछ ही देर में चैक करते रहते हैं, ऎसे में जिला प्रशासन से जुड़ी अपडेट्स पहुंचाने के लिए यह एक बेहतर माध्यम साबित होगा।

इस पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके, उनसे जुड़े कायोर्ं की अपडेट्स भी पहुंचाई जाएंगी, ताकि आमजन को लाभ हो। बकौल जिला कलक्टर इस वाट्सएप चैनल के जरिए ग्लोबल विलेज की अवधारणा फलीभूत होकर ‘गुड गवनेर्ंस’ की धारणा सार्थक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्ति के बाद चैनल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी निरंतर साझा की जाएगी। जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक लोगों से इस चैनल को फॉलो करने की अपील की है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्ट्राग्राम और ट्वीटर हैंडल पहले से ही संचालित हैं, जिन पर लगातार सूचनाएं एवं अपडेट्स साझा की जाती हैं।

चैनल का लिंक है-
https://whatsapp-com/channel/0029VaEpLo4GZNClN3PB8m2d

Related Articles