सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, चुनाव पर्यवेक्षकों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, चुनाव पर्यवेक्षकों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झुंझुनूं : विधानसभा आम चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं सीएपीएफ अधिकारियों को सोमवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव में प्री पोल डे व पोल डे पर किये जाने वाले कार्य, सतर्कता व दायित्व तथा ईवीएम व वीवीपैट संबंधी मतदान दलों के समक्ष आने वाली समस्याओं व सेक्टर ऑफिसर स्तर पर उनका समाधान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह, जसविन्द्रर कौर सिद्दू, रितेन्द्र नारायण बासुराय चौधरी, डॉ. सौम्या मिश्रा, अजय डी कुलकर्णी ने अधिकारियों से चर्चा कर उनके संशय को दूर किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई भी उपस्थित रहे। दो पारियों में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण शिविर में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नारायण सिंह, सीएपीई के अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रकाश चन्देलिया, सहायक नोडल अधिकारी अम्मीलाल मूंड, जिला मास्टर टे्रनर राजेन्द्र कपूरिया, सत्यनारायण शर्मा, मो. फारूक व राकेश ढाका भी उपस्थित रहे।