[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में कचरा डालने गई महिला को मारा:बदमाशों ने मारपीट कर सोने की चेन लूटी, जाने से मारने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खेत में कचरा डालने गई महिला को मारा:बदमाशों ने मारपीट कर सोने की चेन लूटी, जाने से मारने की धमकी दी

खेत में कचरा डालने गई महिला को मारा:बदमाशों ने मारपीट कर सोने की चेन लूटी, जाने से मारने की धमकी दी

सीकर : खेत में तारबंदी लगाने की बात पर दो लोगों ने महिला से मारपीट की। दोनों ने महिला के गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। अब पीड़ित परिवार ने नेछवा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

नेछवा इलाके के मलसिवास के रहने वाले श्रवण कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया है कि 18 नवंबर को 12 बजे उसकी पत्नी सीमा खेत में कचरा डालने गई थी। वहां खेत में उसके साथ मुकेश, बनवारी ने मारपीट की और सीमा के गले से सोने की चेन तोड़ ली। जब सीमा चिल्लाई तो श्रवण के परिवार के लोग वहां पहुंचे। मुकेश और बनवारी ने उनसे भी मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि दोबारा नजर आए तो जान से मार देंगे। हम खेत में तारबंदी करके रहेंगे। फिलहाल श्रवण की रिपोर्ट पर नेछवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles