[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले-पीएम हमारी योजनाओं में कमी निकालें:नवलगढ़ में कहा-‘वे मेरे,मेरे परिवार और जादूगरी के बारे में बात करते हैं’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले-पीएम हमारी योजनाओं में कमी निकालें:नवलगढ़ में कहा-‘वे मेरे,मेरे परिवार और जादूगरी के बारे में बात करते हैं’

गहलोत बोले-पीएम हमारी योजनाओं में कमी निकालें:नवलगढ़ में कहा-'वे मेरे,मेरे परिवार और जादूगरी के बारे में बात करते हैं'

नवलगढ़ : नवलगढ़ पहुंचे सीएम गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए नगरपरिषद बनाने का वादा किया। सीएम ने कहा कि ‘मैने राजकुमार से कहा था कि तुम मांगते मांगते थक जाओगे। तो इसने भी कोई कसर नहीं छोड़ी लिस्ट बहुत लंबी है। आपकी मांग है कि नवलगढ़ को नगरपालिका से नगरपरिषद बनाया जाए तो मेरी गारंटी है कि सरकार बनते ही नवलगढ़ को नगर परिषद बनाया जाएगा’।

मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं को गिनाया
सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने अपनी योजनाओं को गिनाया। अशोक गहलोत ने कहा कि ‘हिंदुस्तान में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है। जिसने 500 रुपए में सिलेंडर देने की शुरूआत की। राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य है जहां 25 लाख का बीमा है। कितना होता है 25 लाख का बीमा। लोगों का इलाज पैसा बहुत खर्च होता है। घर-गहने गिरवी रख जाते हैं। मां बाप और परिवार के इलाज में’। मगर अब 25 लाख के बीमा से इलाज हो रहा है’।

रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं तो बीजेपी बालों को बोलता हूं कि तुम वोट तो मांग रहे हो, कि आप 25 लाख बीमा कब करोगे। आपने मैनिफेस्टों में लिखा नहीं है। केंद्र सरकार क्यों लागू नहीं कर रही है। ओपीएस कब लागू करोगे। हमने जो काम किए वो आपके सामने है’।

पीएम पर साधा निशाना, बोले-हमारी योजनाओं में कमी निकालें
अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर सीएम ने सरकार पर आए संकट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ये (राजकुमार शर्मा) आपका लाडला तो है ही ये मेरा हीरो। यहां राजकुमार शर्मा चुनाव नहीं लड़ रहा है। ये वोट मुझे मिलेगा। हमारी सरकार बचाने में अहम रही। आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा हूं उसमें राजकुमार शर्मा की अहम भूमिका रही। देश में सरकारें गिरा दी। नरेंद्र मोदी यहां आते हैं जाने क्या-क्या बाते करते हैं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में बोले, जादूगरी की बात करते हैं। हमारी योजनाओं में कमी नहीं निकालेंगे। उन्हे हमारी योजनाओं में कमी निकालनी चाहिए’।

सीएम गहलोत का महात्मा गांधी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
सीएम गहलोत का महात्मा गांधी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।

केरल दौरे का किया जिक्र
राजस्थान के रिवाज को लेकर सीएम गहलोत ने एक बार फिर अपनी सरकार रिपीट करने का दावा किया। सीएम ने कहा कि ‘मैं केरला गया गया था। वहां 70 साल से कम्यूनिस्ट और कांग्रेस पार्टी की सरकारें रहीं। एक बार कांग्रेस तो एक बार कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार रही। मैं विधानसभा चुनाव में गया तो वहां बताया गया कि कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार बन रही है। तो मैने पूछा ऐसा क्यों, तो कहा गया कि कोरोना में अच्छा काम किया। तो मैने सोचा कि राजस्थान में तो ऐसा काम किया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की’।

इससे पहले मंच पर पहुंचे सीएम गहलोत का खेतड़ी विधायक जितेंद्र सिंह, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, मंत्री बृजेंद्र ओला ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम को महात्मा गांधी की तस्वीर भेंट की गई। सीएम गहलोत दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर नवलगढ़ पहुंचे और 1.58 मिनट पर वे खेतड़ी के लिए रवाना हो गए।

19 नवंबर: श्रीरामलीला मैदान, नवलगढ़ दावा/ अनुमान कांग्रेस: 25 हजार पुलिस- 13 हजार बैठने के लिए कुल एरिया- 50 हजार स्कावयर फुट

Related Articles