प्रदेश में कांग्रेस ने बनाया विकास कार्यों का कीर्तिमान, ईड़ी का दुरुपयोग करने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करने को तैयार नहीं, भाजपा का घोषणा पत्र भी खोखला हो रहा है साबित
प्रदेश में कांग्रेस ने बनाया विकास कार्यों का कीर्तिमान, ईड़ी का दुरुपयोग करने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करने को तैयार नहीं, भाजपा का घोषणा पत्र भी खोखला हो रहा है साबित

खेतड़ी : खेतड़ी पोलो ग्राउंड खेल मैदान में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए सैनी समाज के वोटो को साधने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भाजपा ने ईडी का दुरुपयोग किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से आमजन के लिए गारंटी दी जा रही है। भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार प्रदेश में दौरे किए जा रहे हैं, जहां वे सरकार पर आरोप तो लग रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार की ओर से जारी किया गया घोषणा पत्र भी खोखला साबित हो रहा है ।
राज्य सरकार की ओर से आम जन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए चिरंजीवी योजना का संचालन किया गया है, जो पूरे देश में आज नंबर वन बनी हुई है। जीडीपी की यदि बात की जाए तो पूरे देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर आता है। यहां विकास के नाम पर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनी तो उज्जवला परिवारों के लोगों को कांग्रेस सरकार की ओर से चार सौ रूपए में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा, जिससे गरीब परिवारों व ग्रहणी महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू किया है और सरकार बनते के साथ ही अधिनियम लाकर इस धरातल पर उतरने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सैनी समाज के वोट को साधते हुए कहा कि पूर्व में यहां से पूरणमल सैनी एमएलए चुने गए थे। यदि इस बार वह जितने की तैयारी में नहीं है तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन देना चाहिए, जिससे कांग्रेस का विधायक बन सके और आने वाले समय में क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास करवाया जा सके।
प्रधान मनीषा गुर्जर ने कि खेतड़ी के स्वाभिमान को कम नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर ने तीन बार विधायक बनकर खेतड़ी में भाजपा को अजेय बनाया था, लेकिन भाजपा पार्टी ने उनके बलिदान को दरकिनार कर उनकी टिकट काट दी। अब क्षेत्र की जनता मानस बना चुकी है, कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजा जाएगा और भाजपा की टिकट को वापस किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान टिकट कटने के बाद पहली बार खेतड़ी पहुंचे विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, ओबीसी पर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, गोकुलचंद सैनी, सुधीर गुप्ता, शीशराम गुर्जर, अनिल बोहरा, प्रकाश अवाना, पाबूदान सिंह नंगली, संदीप सिंह, कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, एसपी यादव, विजय सिंह, मनीषा यादव छोटूराम जांगिड़, चुनीलाल चनेजा, धर्मवीर गुर्जर, रविंद्र फौजी, गफ्फार खान, श्रवणदत नारनोलिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।