महेश नगर में मुख्यमंत्री की सभा:बोले-अर्चना को लगातार दो बार हारने के बाद तीसरी बार मिला टिकट, ब्याज सहित मतों से जिताएं
महेश नगर में मुख्यमंत्री की सभा:बोले-अर्चना को लगातार दो बार हारने के बाद तीसरी बार मिला टिकट, ब्याज सहित मतों से जिताएं
जयपुर : महेश नगर के 80 फीट रोड स्थित जेडीए पार्क के पास शनिवार काे मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के पक्ष में आयाेजित सभा में सीएम अशाेक गहलाेत पहुंचे। सीएम ने 18 मिनट का भाषण दिया। इसमें चार मिनट तक सरकार की योजनाओं एवं गारंटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के मैनिफेस्टो में भारत सरकार ने दबाव में आ कर 200 रुपए सिलेंडर पर कम किए हैं, जबकि वह उनसे पहले 500 रुपए का सिलेंडर लोगों को दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा को लगातार दो बार हारने के बाद फिर से तीसरी बार टिकट दिया गया है। लगातार 20 सालों से इन्हाेंने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है। पिछली बार अर्चना बहुत कम मतों से रह गई थी, लेकिन इस बार इन्हें ब्याज सहित जीता कर बदला लेना है। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान सरकार ने किसी को भी भूखा नहीं सोने देने का संकल्प लिया था। इस दौरान दानदाताओं, एनजीओ व धर्मगुरु के सहयोग से लोगों को मदद पहुंचाई गई थी। राशन के अभाव में किसी को मरने नहीं दिया। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों को मदद पहुंचाई गई। भीलवाड़ा मॉडल पूरे देश में अपनाया गया।
आम आदमी पार्टी के पवन ने जॉइन की कांग्रेस :
आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव पवन शर्मा ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में आप से इस्तीफा देकर डॉ.अर्चना शर्मा के समर्थन में कांग्रेस जॉइन कर ली।