शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी:सीसीटीवी कैमरों की नजर; 24 घंटे अलर्ट, 9 पॉइंटों पर खास निगाह
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी:सीसीटीवी कैमरों की नजर; 24 घंटे अलर्ट, 9 पॉइंटों पर खास निगाह

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से अलर्ट है। हरियाणा बॉर्डर पर झुंझुनूं पुलिस प्रशासन की ओर से नाके लगाए गए हैं। जहां निगरानी के लिए पुलिस जवानों साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
झुंझुनूं जिले की 7 विधानसभा सीटों में से सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनके कई क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से इन बॉर्डर इलाकों में 9 पुलिस नाके लगाए गए हैं। जहां 24 घंटे निगरानी में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा इन सभी नाकों पर सर्विलांस के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
मुख्य पाइंट पर लगाए सभी नाके
पुलिस प्रशासन की ओर से पहले बॉर्डर इलाके के उन पाइंट का चिह्नित किया, जिन पर कच्चे-पक्के चोर रास्ते आकर मर्ज होते हों। ऐसे 9 पाइंट निकलकर सामने आए। जहां चारों तरफ से बॉर्डर पास से आने वाले रास्ते आकर मिलते हैं। इन पाइंट पर इंटर स्टेट नाके लगाए गए।
नाकेबंदी झुंझुनूं जिले में चुनाव के लिए 1 अधिकारी 3 कॉन्स्टेबल की टीमें बनाई गई हैं। इनके द्वारा बॉर्डर इलाकों में भी नाकेबंदी कराई जा रही है। प्रत्येक टीम के पास एक-एक वीडियोग्राफर है। जिसके माध्यम से नाकेबंदी पाइंट पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बॉर्डर इलाकों में नाके लगाकर सघन नाकाबंदी कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। आने जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रख रहे हैं।