झुंझुनूं : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत शुक्रवार को झुंझुनूं में म्यूजिकल बैंड वादन के साथ वोटर की बारात निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने शहीद राजकीय जे.पी.जानू स्कूल से हरी झंड़ी दिखाकर बारात को रवाना किया।रैली एक नंबर रोड़ से होते हुए नगरपरिषद में संपन्न हुई। इस दौरान श्रमिकों और स्काउट गाइड द्वारा मतदान के दिन घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। उसके बाद मतदाता को शपथ दिलवाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 16 से 22 नवम्बर तक जिले में थीम आधारित (सतरंगी सप्ताह) लोकतंत्र सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
बैंड वादन के साथ वोटर की बारात निकाली है। 18 नवंबर को कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन तक जाकर वापसी पुनः कलेक्ट्रेट तक दौड़ का आयोजन किया जाएगा। 19 नवंबर को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्यालय तक दिव्यांग मतदाताओं द्वारा ट्राई साइकिल एवं स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 20 नवंबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट से जिला स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली एवं फ्लैश मॉब किया जाएगा एवं 21 नवंबर को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट से महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय तक महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा तथा 22 नवम्बर को शाम 5 बजे शहीद स्मारक के सामने मतदान वृक्ष एवं दीपदान के कार्यक्रम का आयोजन होगा।