सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैण्ड वादन एवं वोटर बारात का हुआ आयोजन
सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैण्ड वादन एवं वोटर बारात का हुआ आयोजन
नीमकाथाना : आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता हेतु सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन नगरपरिषद एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा रैली का आयोजन किया गया । रैली में श्रमिक वर्ग के साथ बैण्ड वादन कर ‘वोटर की बारात’ के रूप में रैली निकल गई । रैली जिला कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकल गई । इस दौरान बैंड वादन के साथ वोटर को जागरूक किया गया एवं उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।
इस दौरान ‘अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम’ के नारों के साथ हाथों में बैनर लेकर आगामी 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी, नगर परिषद आयुक्त रघुवीर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, तहसीलदार सुनील मील, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा, सहायक विकास अधिकारी महादेव सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।