कांग्रेस प्रत्याशी पितराम काला को नोटिस:पंपलेट पर प्रतियों की संख्या की जानकारी नहीं दी, निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना
कांग्रेस प्रत्याशी पितराम काला को नोटिस:पंपलेट पर प्रतियों की संख्या की जानकारी नहीं दी, निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना

चिड़ावा : विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी पितराम काला को नोटिस जारी किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्याशी काला ने 15 नवंबर 23 को पंपलेट वितरित करवाकर मतदान की अपील की थी। जिस पर पंपलेट की प्रतियों की संख्या की जानकारी अंकित नहीं थी। जोकि आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। रिटर्निंग अधिकारी गुप्ता ने प्रत्याशी को नोटिस जारी कर प्रिंटिंग प्रेस का नाम, मुद्रित प्रतियों की संख्या और उस पर व्यय से संबंधित जानकारी मांगी गई है। जिससे कि उसे चुनावी खर्च में जोड़ा जा सके। उधर, शुक्रवार को चिड़ावा, पिलानी और मंड्रेला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर करीब 30 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया। जिस पर बिना अनुमति के प्रत्याशियों के स्टीकर और बैनर लगे हुए थे।