उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ में फ्लैग मार्च

झुंझुनूं : जिले में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा है। गुरुवार को संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ में फ्लैग मार्च हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की गई है।