[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा के गोविंददासपुरा में मिला युवक का शव:शराब के नशे में पानी में गिरने की आशंका, दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा के गोविंददासपुरा में मिला युवक का शव:शराब के नशे में पानी में गिरने की आशंका, दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया

मेहाड़ा के गोविंददासपुरा में मिला युवक का शव:शराब के नशे में पानी में गिरने की आशंका, दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया

मेहाड़ा : खेतड़ी के पास मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा में एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में मिला। मृतक की पहचान त्यौंदा गांव के रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि गोविंददासपुरा में एक खेत में बने सर्विस स्टेशन के पास एक व्यक्ति के लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि गोविंददासपुरा निवासी महावीर ने अपने खेत में सर्विस स्टेशन बना रखा है, जो पिछले काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। सर्विस स्टेशन में पानी डालने के लिए खेल्ल बनाई हुई है, जिसमें एक व्यक्ति के पड़े होने की जानकारी मिली।

इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि त्यौंदा निवासी रघुवीर सिंह (50) पुत्र बनवारी लाल भार्गव शराब का आदी था, जो शराब के नशे में सर्विस स्टेशन पर बनी पानी की खेल्ल में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक रघुवीर सिंह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था, जो मजदूरी करता था। मृतक का बड़ा बेटा दीपक नागपुर में निजी कंपनी में काम करता है, जबकि छोटा बेटा राहुल गांव में ही रहता है। इस संबंध में मृतक के बेटे राहुल की ओर से थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मृतक के बेटे की ओर से दी गई रिपोर्ट दर्ज कर ली गई तथा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles