[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएसबी के हेड कांस्टेबल का निधन:पैतृक गांव पालोता में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

एसएसबी के हेड कांस्टेबल का निधन:पैतृक गांव पालोता में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के पालोता गांव के एसएसबी हेड कांस्टेबल का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके पैतृक गांव में बुधवार को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि सिंघाना थाना क्षेत्र की पालोता निवासी मुकेश गजराज पुत्र सत्यवीर गजराज एसएसबी की 11 यूनिट में श्रीनगर में हैड कॉन्स्टेबल के पद तैनात थे। दो दिन पहले मुकेश कुमार के अचानक सीने में दर्द होने की समस्या हुई। जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। मुकेश गजराज का पार्थिव देह मंगलवार रात को सिंघाना थाना परिसर में पहुंचा, जहां से युवाओं ने डीजे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर पार्थिव देह नमन किया।

हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार वर्ष 2011 में सलोनी बड़ी असम में एसएसबी में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह हेड कॉन्स्टेबल के पद पर श्रीनगर में कार्यरत थे। जवान मुकेश कुमार के एक लड़का क्रिस (4) और एक लड़का पीयूष (1) है। मुकेश कुमार अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था, उनके पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है, जबकि पत्नी रेखा गृहिणी है। जवान मुकेश कुमार के निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम सा मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि मुकेश बहुत ही होनहार और बहादुर जवान के रूप में काम करते थे‌। वह उच्च अधिकारियों की ओर से दिए जाने वाले टास्क को लगन और मेहनत के साथ पूरा करते थे। उनके निधन होने से एसएसबी यूनिट को काफी गहरा आघात लगा है। जवान मुकेश गजराज बीस दिन पहले छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटा था। अलवर से आए एसएसबी के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रवण कुमार, नौरंग डांगी, थानाधिकारी विक्रम सिंह, प्रधान हरिकृष्ण यादव, मानसिंह सहारण, सतीश गजराज, विकास भालोठिया, सुनील झाझडिया, दिनेश सहारण, कर्मवीर यादव, मनोज कुमार, दिनेश शास्त्री, सत्यपाल चाहर, इंद्रसिंह, गुलशन डांगी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles