[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालिक के प्राइवेट पार्ट काट गया पालतू डॉग:6 महीने पहले घर लेकर आए थे, कुत्तों की लड़ाई में जर्मन शेफर्ड को छुड़ाने गया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मालिक के प्राइवेट पार्ट काट गया पालतू डॉग:6 महीने पहले घर लेकर आए थे, कुत्तों की लड़ाई में जर्मन शेफर्ड को छुड़ाने गया था

मालिक के प्राइवेट पार्ट काट गया पालतू डॉग:6 महीने पहले घर लेकर आए थे, कुत्तों की लड़ाई में जर्मन शेफर्ड को छुड़ाने गया था

अलवर : एक पालतू कुत्ते (जर्मन शेफर्ड) ने अपने ही मालि​क पर अटैक कर दिया। इस अटैक में मालिक के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। इधर, बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी और घरवाले पहुंचे तो बुजुर्ग अचेत हालात में था।

घटना अलवर के सदर थाना क्षेत्र के रायबका गांव में बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे की है। बुजुर्ग इस्लाम (60) की हालात को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर करने को कहा था लेकिन परिजन अब अलवर में ही इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो कुत्तों की लड़ाई में इस्लाम अपने पालतू कुत्ते को छुड़ाने गया था, जिसके बाद उसने अटैक कर दिया।

इस डॉग ने मालिक पर हमला कर दिया। प्राइवेट पार्ट काट लिए।
इस डॉग ने मालिक पर हमला कर दिया। प्राइवेट पार्ट काट लिए।

6 महीने पहले ही लेकर आए थे कुत्ता

बुजुर्ग इस्लाम के दो बेटे और चार बेटियां हैं। घर की रखवाली के मकसद से बेटा रसीद 6 महीने पहले जर्मन शेफर्ड डॉग को घर लेकर आया था। बेटे ने बताया कि 6 महीने वह फैमिलियर भी हो गया था। बुधवार को घर के आस-पास स्ट्रीट डॉग आ गए थे।

घर के बाहर स्ट्रीट डॉग लड़ने लगे तो हमारे घर का पालतू कुत्ता उनके पीछे भागा। घर के बाहर जाते ही हमारे घर का डॉग और स्ट्रीट डॉग लड़ने लगे। ये देख पिताजी इस्लाम उसे छुड़ाने के लिए गए थे। इसी दौरान उसे लगा कि मालिक उस पर हमला कर देंगे तो उसने पिताजी पर अटैक कर दिया और प्राइवेट पार्ट काट लिया।

अटैक के बाद वह चिल्लाने लगे तो मैं और पड़ोसी उन्हें बचाने दौड़े, उनके शरीर से खून बह रहा था। इस पर उन्हें तुरंत अलवर के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़िति बोला- मैं तो उसे बचाने गया था

पीड़ित इस्लाम ने बताया कि मैं तो दोनों कुत्तों को पीछे हटाने के लिए गया था। पता नहीं मेरे डॉग ने कैसे मुझ पर हमला कर दिया। जबकि ये मुझसे काफी घुला-मिला हुआ था। इसके खाने से लेकर पानी तक की व्यवस्था मैं खुद करता था। मुझे कभी नहीं लगा कि ये मुझ पर इस तरह का अटैक कर सकता है।

वहीं डॉग एक्सपर्ट अभिषेक का कहना है कि जर्मन शेफर्ड बेहद वफादार होता है। लेकिन, जब मालिक उसे बचाने गए तो उसे खतरा महसूस हुआ होगा और घबराहट में हमला कर दिया होगा। जबकि जर्मन शेफर्ड इस तरह से मालि​क पर कभी हमला नहीं करता है।

Related Articles