Sonia Gandhi Reached Jaipur Due to Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नहीं हुआ। राजधानी में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 389 रहा। दिल्ली के प्रदूषण के बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर पहुंच गई हैं। वह अगले कुछ दिनों तक जयपुर में ही रहेंगी। ये उनका निजी दौरा होगा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ”नई दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले कुछ दिनों तक जयपुर में हैं। यह उनका पूरी तरह से निजी दौरा है। जयराम रमेश ने आगे कहा- राहुल गांधी भी जयपुर में रहेंगे और 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में और 16, 19, 21 और 22 नवंबर को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे।”
नई दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी अगले कुछ दिनों तक जयपुर में हैं। यह उनका पूरी तरह से निजी दौरा है।
श्री राहुल गांधी जयपुर में रहेंगे और 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में और 16, 19, 21 और 22 नवंबर को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 14, 2023
दिल्ली में विशेष अभियान की शुरुआत
इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में पानी के छिड़काव के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। उन्होंने वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनों को रवाना किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि पानी का छिड़काव करने के लिए 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं। सभी 70 विधानसभा में 70 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव करने का निर्णय लिया गया है।
#WATCH | Delhi | On air pollution, V. K. Paul, member, NITI Aayog, "You are right, this is a huge matter. The air quality should be healthy. The challenges are multifactorial. It affects individuals' health. It is multi-sectoral, multi-causal. Governments should work on this… pic.twitter.com/14emYb4dwr
— ANI (@ANI) November 14, 2023
हालांकि इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकार ने कई पाबंदियां लगाई थीं। कुछ दिनों पहले अचानक हुई बारिश ने भी थोड़ी राहत दी, लेकिन अब एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि अगली बैठक तक बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों पर पाबंदी रहेगी। किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन पर रोक भी लगाई गई है।
वायु प्रदूषण पर नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने कहा, “यह बहुत बड़ा मामला है। हवा की गुणवत्ता स्वस्थ होनी चाहिए। यह व्यक्तियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। सरकारों को काम करना चाहिए इस पर वे मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन हमें जागरूक रहना होगा। वायु प्रदूषण फेफड़ों की समस्याओं, कैंसर की समस्याओं का कारण बनता है।”