[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:किशनपुरा व बसई के बीच हुआ पहला मैच, 16 सौ मीटर दौड़ में नारनौल के अनिल ने हासिल किया प्रथम स्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:किशनपुरा व बसई के बीच हुआ पहला मैच, 16 सौ मीटर दौड़ में नारनौल के अनिल ने हासिल किया प्रथम स्थान

खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:किशनपुरा व बसई के बीच हुआ पहला मैच, 16 सौ मीटर दौड़ में नारनौल के अनिल ने हासिल किया प्रथम स्थान

खेतड़ी : खेतड़ी के टिब्बा गांव के शहीद श्योराण गुर्जर खेल मैदान में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह अवाना थे, जबकि अध्यक्षता कन्हैया लाल अवाना ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए श्योराम गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

‌प्रतियोगिता संयोजक मायाराम अवाना ने बताया कि अवाना क्लब टिब्बा बसई कि तरफ से 26वीं खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में पहले दिन 16 सौ मीटर व सौ मीटर बुजुर्ग दौड़ का आयोजन हुआ। 16 सौ मीटर दौड़ में नारनौल के अनिल ने प्रथम, बांकोटी प्रवीण ने दूसरा तथा ढाणी सोलंकी निवासी सुमित सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बुजुर्ग दौड़ में महेंद्रगढ़ के मोहर सिंह प्रथम, अटेली के सादीराम दुसरे तथा टिब्बा निवासी शिम्भु सुद तीसरे स्थान पर रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच किशनपुरा व बसई के बीच खेला गया। जिसमें बसई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो मे 86 रन बनाए। जिसके जवाब में किशनपुरा 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि नारायण सिंह ने कहा कि शहीद श्योराम गुर्जर बहुत ही बहादुर और प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपने साहस का परिचय दिखाते हुए पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को ढेर कर देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

शहीद श्योराम गुर्जर को गोली लगने के बाद भी वह अपने देश के लिए दुश्मनों से लड़ते रहे। देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं। ऐसे में युवाओं को उनके जीवन से परिचय लेकर आगे बढ़ना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलती है तथा खिलाड़ियों को भी अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है।

इस दौरान गिरधारी लाल ताखर, नरवीर सिंह, हवलदार रूपचंद सिराधना, कुलदीप केडी, हंसराम कमांडो, कृष्ण कुमार अवाना, राजेश, संन्दीप राजा, उदमी रावत, राजू जांगल, बलवंत सिंह, विक्रम रावत, अजीत पहलवान, मोती, अमन पहलवान, बलवान, राहुल, प्रिंस, नितेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles