तंबाकू मुक्त गांव बनाने को लेकर दिया प्रशिक्षण:ग्राम विकास अधिकारियों को दिलाई शपथ, आमजन को जागरुक करने को कहा
तंबाकू मुक्त गांव बनाने को लेकर दिया प्रशिक्षण:ग्राम विकास अधिकारियों को दिलाई शपथ, आमजन को जागरुक करने को कहा

उदयपुरवाटी : तंबाकू मुक्त गांव बनाने को लेकर उदयपुरवाटी पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार शाम एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान संभागी ग्राम विकास अधिकारियों को तंबाकू मुक्त कराने की शपथ दिलाई गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ लक्ष्मीनारायण मीणा ने कहा कि गांवों में तंबाकू जनित उत्पादों का उपयोग शहरों की तुलना में ज्यादा किया जाता है। दारासिंह ने कहा कि हमारा विभाग गांव ढाणी में प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती हैं कि हम गांवों में आमजन को जागरूक करते हुए तंबाकू नियंत्रण कानून को लागू करवाएं जिससे तंबाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन में जागरूकता के साथ-साथ तंबाकू नियंत्रण कानून की पालना भी जरूरी है।
एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में बताते हुए ग्राम विकास अधिकारियों को बताया कि तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और तंबाकू मुक्त सार्वजनिक स्थान करके युवा पीढ़ी को तंबाकू जनित उत्पादों से दूर रखा जा सकता है। राजस्थान में रोजाना 200 से अधिक लोगों की तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से मौत हो जाती है। वहीं 300 से अधिक बच्चे रोजाना तंबाकू जनित उत्पादों का सेवन शुरू कर रहे है।
इस मौके पर सीबीईओ आत्माराम ने कहा कि हम सभी को प्रयास करके गांव ढ़ाणी में आमजन को जागरूक करते हुए युवा पीढ़ी को तंबाकू जनित उत्पादों से बचाना है नाबालिग बच्चे इसकी गिरफ्त में जल्दी आते है। ऐसे में हमे ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर युवा पीढ़ी को बचाना है। इस मौके पर विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा ने स्वीप और तंबाकू मुक्त करने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर उपेंद्र शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, गोवर्धन सैनी, सुरेंद्र सिंह, सांवरमल कूड़ी, शीशराम गुर्जर समेत पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।