मान्यता प्राप्त दल नहीं होने से पिलानी से आरपीआई अठावले के उम्मीदवार का पर्चा खारिज
मान्यता प्राप्त दल नहीं होने से पिलानी से आरपीआई अठावले के उम्मीदवार का पर्चा खारिज

चिड़ावा : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पिलानी क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों में से एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बताया कि ओमप्रकाश ने आरपीआई अठावले से नामांकन पत्र भरा था।
उक्त पार्टी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं होने से प्रत्याशी को 10 प्रपोजल के साथ नामांकन पत्र जमा करवाना था जबकि ओमप्रकाश ने एक ही प्रपोजल पेश किया। मंगलवार को ऑब्जर्वर आईएएस अभिनव चंद्रा की मौजूदगी में हुई जांच के बाद उपरोक्त उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। नौ नामांकन पत्र सही पाए गए। नौ नवंबर को दोपहर तीन बजे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।