नामांकन के छठे दिन हुआ एक नामांकन:खेतड़ी विधानसभा के लिए अब तक पांच प्रत्याशियों ने भरे छह फॉर्म
नामांकन के छठे दिन हुआ एक नामांकन:खेतड़ी विधानसभा के लिए अब तक पांच प्रत्याशियों ने भरे छह फॉर्म

खेतड़ी : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया में शनिवार को छठे दिन भी खेतड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया में अब तक 18 फार्म खरीदे गए, लेकिन तीन बजे तक एक ही जमा हो पाया है।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया तय तिथि के अनुसार शुरू कर दी गई थी। इसके लिए कार्यालय में अलग से डेस्क लगाकर कर्मचारी को तैनात किए गए है। नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कोई फॉर्म नहीं खरीदे गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन एक ही फॉर्म जमा हो पाया है।
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए थे। दूसरे दिन दो फॉर्म, तीसरे दिन आठ व चौथे दिन चार फॉर्म खरीदे गए। खेतड़ी विधानसभा से अब तक 18 फॉर्म खरीदे जा चुके है, लेकिन जमा सिर्फ छह ही हो पाए हैं।
इनमें एक फॉर्म बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया व एक फॉर्म सत्यनारायण कुमावत ने, एक कपिल जांगिड़ ने, एक राहुल मीणा ने निर्दलीय के रूप में जमा करवाया है। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी इंजी धर्मपाल गुर्जर ने एक फॉर्म भाजपा के सिंबल से तथा एक फॉर्म निर्दलीय के रूप में जमा करवाया गया था।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान उपखंड कार्यालय के सामने खेतड़ी, बबाई, खेतड़ी नगर थाने का जाब्ता तैनात किया गया। इस दौरान उपखंड कार्यालय से सौ मीटर दूर ही वाहनों को रूकवा दिया गया। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से अभी तक अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। ऐसे में लोग कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार कर रहे है।