[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीजेपी ने दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की:टोडाभीम से रामनिवास मीणा, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़नई दिल्लीराजस्थानराज्य

बीजेपी ने दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की:टोडाभीम से रामनिवास मीणा, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट

राजस्थान बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। शिव से स्वरूप सिंह खारा और टोडाभीम से रामनिवास मीणा को टिकट दिया है। रामनिवास मीणा गुरुवार रात को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के 10 घंटे बाद ही रामनिवास मीणा को टिकट दे दिया है। शिव से नए चेहरे के तौर पर स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया है।

रामनिवास मीणा (बाएं) और स्वरूप सिंह खारा (दाएं)।

स्वरूप सिंह खारा बाड़मेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं। वे लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे। खारा स्थानीय स्तर पर लंबे समय से सक्रिय हैं। इसे संगठन के टिकट के तौर पर देखा जा रहा है। पहले शिव से रवींद्र सिंह भाटी का नाम चल रहा था लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया है।

विधानसभा सीट किसे मिला टिकट 2018 में किसे मिला था किसकी हुई थी जीत
टोडाभीम(करौली) ST रामनिवास मीणा रमेशचंद कांग्रेस, 73,126
शिव(बाड़मेर) स्वरूप सिंह खारा खंगारसिंह सोढ़ा कांग्रेस, 23,554

 

शिव विधानसभा सीट पर मुकाबले की तस्वीर साफ..

विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पिछली बार कौन जीता और पार्टी कितने वोटों से
शिव(बाड़मेर) अमीन खान स्वरूप सिंह खारा अमीन खान, कांग्रेस 23554

स्वरूप सिंह खारा बाड़मेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं। वे लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे। खारा स्थानीय स्तर पर लंबे समय से सक्रिय हैं। इसे संगठन के टिकट के तौर पर देखा जा रहा है। पहले शिव से रवींद्र सिंह भाटी का नाम चल रहा था लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया है।

दोनों सीटाें पर पुराने प्रत्याशियों के टिकट काटे
बीजेपी ने आज जिन दो सीटों पर टिकटों की घोषणा की है, वे हारी हुई सीटें थीं। 2018 के चुनावों में टोडाभीम में कांग्रेस के पीआर मीणा और शिव से अमीन खान जीते थे। बीजेपी ने दोनों सीटों पर पिछले उम्मीदवारों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। पिछले चुनावों में टोडाभीम से बीजेपी उम्मीदवार रहे रमेशचंद मीणा और शिव से खंगारसिंह सोढ़ा का टिकट काट दिया है।

बीजेपी के खिलाफ ही अभियान चलाने वाले को टिकट

रामनिवास मीणा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी अभियान के तहत महीने भर पहले रामनिवास मीणा ने अन्ना हजारे की सभा करवाई थी। यह पूरा अभियान सियासी रूप से बीजेपी के खिलाफ जा रहा था। कल रात को ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने रामनिवास मीणा को बीजेपी जॉइन करवाई थी।

शिव से नहीं दिया रवींद्र भाटी को टिकट

जोधपुर यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी को बीजेपी ने शिव से टिकट नहीं ​दिया है। भाटी हाल ही बीजेपी में शामिल हुए थे। वे लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय होकर शिव से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। रवींद्र भाटी को बीजेपी में शामिल करने के बाद भी शिव से टिकट नहीं देने पर अब उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles