ऑमलेट की आड़ में बेच रहा था गांजा, गिरफ्तार:मारपीट के मामले में भी था फरार; 261 ग्राम गांजा बरामद
ऑमलेट की आड़ में बेच रहा था गांजा, गिरफ्तार:मारपीट के मामले में भी था फरार; 261 ग्राम गांजा बरामद

पिलानी : पिलानी पुलिस ने आज मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य मामले में अंडों की थड़ी पर गांजा बेच रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 261 ग्राम गांजा भी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट के मामले में तोखा का बास, भगीना निवासी बलराज उर्फ बल्लू पुत्र मोहनलाल स्वामी फरार चल रहा था। उक्त आरोपी न्यायालय में भी तारीख पेशी पर नहीं जा रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, जिस पर उसे पिलानी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य मामले में पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर त्रिवेणी प्याऊ के पास अंडों की थड़ी पर एक युवक गांजा बेच रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए जब त्रिवेणी प्याऊ के पास अंडों की थड़ी पर मौजूद युवक की तलाशी ली तो पॉकेट से 261 ग्राम गांजा जब्त हुआ। युवक अंडों की थड़ी पर ही पुड़िया में गांजा बिक्री करता है।
पुलिस पूछताछ में गांजे के साथ पकड़े गए युवक ने अपना नाम अदरीश (23वर्ष) पुत्र असगर जाति लीलगर, निवासी वार्ड नं 2, पिलानी बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए युवक अदरिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल जयपाल, प्रवेश व परवीन की अहम भूमिका रही।