[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी, आज कुल 61 नामों का एलान, यहां देखें लिस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़नई दिल्लीराजस्थानराज्य

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी, आज कुल 61 नामों का एलान, यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Congress List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को दो सूची में कुल 61 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। पार्टी 96 सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। देखिए पूरी लिस्ट...

Rajasthan Congress List : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार रात प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की। इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। थोड़ी देर पहले ही कांग्रेस ने चौथी सूची में 56 नामों का एलान किया था। पांचवीं और चौथी सूची के कुल 61 प्रत्याशी मिलाकर कांग्रेस ने अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, भाजपा ने अब तक सिर्फ 124 प्रत्याशी ही घोषित किए हैं। लिस्ट में देखें किसे कहां से मिला टिकट?

पांचवीं सूची में शामिल नाम
पांचवीं सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद, आसिंद से हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर के नाम शामिल हैं।

इनमें आसिंद को छोड़कर कांग्रेस ने शेष चारों सीटों पर उम्मीदवारों को दोबारा मौका दिया है। जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल तथा पोकरण से शाले मोहम्मद मौजूदा विधायक हैं।
कांग्रेस की चौथी सूची में खास क्या?

    • उदयपुर से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उम्मीदवार बनाया
    • जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को सिवाना से टिकट दिया गया। यह टिकट राहुल गांधी के कोटे का माना जा रहा है।
    • कांग्रेस ने चौथी सूची में दो मुस्लिम प्रत्याशियों  इरफान खान और अमीन खान को टिकट दिया है। इससे पहले दो सूचियों में कांग्रेस ने 6 मुस्लिम प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था। सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, फतेहपुर से हाकम अली, किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान, पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ और रामगढ़ से जुबेर खान को टिकट दिया गया है।

चौथी सूची में भी जोशी और धारीवाल का नाम नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का नाम चौथी लिस्ट में भी नहीं। संभावना जताई जा रही थी कि इस सूची में दोनों नेताओं को टिकट मिल सकता है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर दोनों के नामों को होल्ड कर दिया है।

इन्हें यहां से मिला टिकट
अनूपगढ़- शिमला देवी नायक- नया
गंगानगर-अंकुर मंगलानी- नया
रायसिंह नगर- सोहन लाल- नया
पीली बंगा- विनोद गोठवाल- रिपीट
बीकानेर ईस्ट- यशपाल गहलोत-नया
लूणकरण सर- राजेंद्र मूंड- नया
चूरू- रपीक मंडेलिया- रिपीट
खंडेला- महदेव सिंह खंडेला(निर्दलीय)-नया
श्रीमाधोपुर- दीपेंद्र सिंह-रिपीट
तिजारा- इमरान खान- नया (बसपा से टिकट मिला अब कांग्रेस ने भी दिया)
किशनगढ़ बास- दीपचंद खेरा नया (बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बहरोड़ – संजय यादव- रिपीट
थाना गाजी- कांति मीणा(निर्दलीय)- नया
राजगढ़ लक्ष्मण गढ़- विधायक जोहरी लाल मीणा की जगह मांगीलाल मीणा
कठूमर-विधायक बाबूलाल बैरवा की जगह- संजना जाटव-नया
नदबई- जोगेंद्र अवाना-नया( बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बयाना- अमर सिंह जाटव-रिपीट
बसेड़ी- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह- संजय जाटव- नया
हिंडोन- मंत्री भरोसी जाटव की जगह अनीता जाटव-नया
बामनवास – इंदिरा मीणा- रिपीट
निवाई- प्रशांत बैरवा-रिपीट
किशनगढ़- विकास चौधरी-नया(हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल)
अजमेर दक्षिण- द्रोपदी कोली- नया
नसीराबाद- शिवप्रकाश गुर्जर-नया
ब्यावर-पारस मल जैन-रिपीट
मरकाणा- जाकिर हुसैन- रिपीट
जैतारण-सुरेंद्र गोयल-नया ( वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे)
पाली- भीमराज भाटी-नया
बाली- बद्री जाखड़- नया
भोपाल गढ़- गीता बैरवार-नया
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया- नया
शिव- अमीन खान- रपीट
सिवना- मानवेंद्र सिंह- नया( पिछली बार वसुंधरा के सामने लड़े थे)
चोहटन-पदमाराम मेघवाल- नया
जालोर- रमीणा मेघवाल- नई
भीनमाल- समरजीत सिंह- रपीट
रानीवाड़ा- रतन देवासी-रपीट
पींडवाड़ा- लीलाराम गरासिया- नया
गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया- रिपीट
उदयपुर ग्रामीण-विवेक कटारा-रिपीट
उदयपुर – गौरव वल्लभ-नया (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
धरियावद -नगराज मीणा-रपीट
आसपुर- राकेश रोत-नया
सागवाड़ा- कैलाश भील-नया
गढ़ी- शंकरलाल- नया
कपासन- शंकर लाल बैरवा-नया
बेगू- राजेंद्र बिधूड़ी- रिपीट
बड़ी सादड़ी-बद्री लाल जाट- नया
कुंभलगढ़- योगेंद्र सिंह परमान- नया
राजसमंद -नारायण सिंह भाटी- रीपीट
बूंदी-हरिमोहन शर्मा-रिपीट
सांगोद- भरत सिंह की जगह भानू प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़-रिपीट
डग- छेतराज गहलोत- नया
खानपुर-  सुरेश गुर्जर-रिपीट
मनोहर थाना- नेमीचंद मीणा-नया

इससे पहले तीन सूचियां की थीं जारी
कांग्रेस ने इससे पहले तीन सूचियां जारी की थीं। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का एलान किया था, जबकि दूसरी सूची में कांग्रेस ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। वहीं, तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इन तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस ने 96 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे।

Related Articles