डॉ. सुमन मीणा बनी सुरक्षा सखियों की को-ऑर्डिनेटर:विधानसभा चुनाव 2023 में महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूकता की होगी जिम्मेदारी
डॉ. सुमन मीणा बनी सुरक्षा सखियों की को-ऑर्डिनेटर:विधानसभा चुनाव 2023 में महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूकता की होगी जिम्मेदारी

उदयपुरवाटी : नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने मंगलवार की शाम आदेश जारी कर उदयपुरवाटी सीएचसी पर कार्यरत डॉ. सुमन मीणा को महिला सुरक्षा सखियों का को-आर्डिनेटर बनाया है।
जानकारी के अनुसार एसपी ने डॉ. मीणा के कार्य की प्रशंसा करते हुए डॉ. मीणा के कार्यों को सराहनीय बताया है। एसपी बनीवाल ने विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान जागरूकता के क्रम में डॉ. सुमन मीणा को उदयपुरवाटी क्षेत्र के लिए को-आर्डिनेटर नियुक्त किया है।
उन्होंने महिला सुरक्षा सखी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका व अन्य महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने की जिम्मेदारी दी है। डॉ. मीणा ने बताया कि उनका सामाजिक संगठन शक्ति सोम ग्रुप के माध्यम से वे प्रयास करेंगी की उदयपुरवाटी विधान सभा महिला मतदान में पूरे राजस्थान में पहले नंबर पर रहे।
उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिला महिला शिक्षा के मामले में अव्वल है वैसे ही उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र का महिला मतदान प्रतिशत में पहला नंबर आना चाहिए। डॉ. मीणा ने कहा कि वे जिन संगठनों से जुड़ी हुई हैं उन संगठनों के माध्यम से प्रयास करेंगी कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रतिशत महिलाएं मतदान करके उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र का नाम करेंगी।