[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2 लाख 45 हजार जब्त:पिलोद चेक पोस्ट पर कार्रवाई, गाड़ी को किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

2 लाख 45 हजार जब्त:पिलोद चेक पोस्ट पर कार्रवाई, गाड़ी को किया जब्त

2 लाख 45 हजार जब्त:पिलोद चेक पोस्ट पर कार्रवाई, गाड़ी को किया जब्त

सूरजगढ : सूरजगढ पुलिस व प्लाइंग स्क्वाइड टीम ने मंगलवार दोपहर में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 2 लाख 45 हजार रूपए बरामद किए है। पैसे के साथ साथ एक वाहन को भी जब्त किया गया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिलोद चैक पोस्ट नाकाबंदी की जा रही थी।

इस दौरान हरियाणा के लुहारू की तरफ से आ रही एक एचआर नंबर की टाटा 407 गाड़ी को रूकवाकर पुछताछ की तो चालक ने अपना नाम जगवीर जोगी निवासी कायला थाना सदर भिवानी, हरियाणा होना बताया। उसके बाद गाड़ी की तलाशी ली तो 2 लाख 45 हजार रूपए नकद मिले। पैसों को बारे में पूछताछ की तो चालक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद पुलिस ने नकदी के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम में एफएस टीम के चतुर्थ दल प्रभारी राजकुमार सोनी समेत, सूरजगढ पुलिस व पिलोद चौकी का जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles