झुंझुनूं : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में नियुक्त किए गए व्यय पर्यवेक्षकों अजय डी. कुलकर्णी (आई.आर.एस.) तथा उमेश कुमार, आई.आर.एस. (सी.एण्ड सीई) द्वारा मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर नोडल, अतिरिक्त एवं सहायक नोडल तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली और पर्यवेक्षण प्रक्रिया एवं तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए और उनके प्रकोष्ठ की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने नियंत्रण कक्ष तथा सूचना केन्द्र में बने मीडिया सेल का निरीक्षण कर वहां की कार्य व्यवस्था का जायजा लिया।
यहां पर मीडिया सेल द्वारा एलईडी टीवी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से प्रिंट मीडिया, एफ.एम. रेडियो और सोशल मीडिया पर होने वाली मॉनिटरिंग को देखा और कार्मिकों से चर्चा की। मीडिया सेल की व्यवस्थाओं पर पर्यवेक्षकों ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, सीईओ जवाहर चौधरी, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, मीडिया सेल के प्रभारी एवं पीआरओ हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।