शैक्षणिक क्षेत्र में साझेदारी:बिट्स पिलानी और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के बीच करार, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम रहेगा शामिल
शैक्षणिक क्षेत्र में साझेदारी:बिट्स पिलानी और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के बीच करार, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम रहेगा शामिल

पिलानी : पिलानी स्थित बिट्स पिलानी और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (यू.एस.एफ) के बीच वैश्विक शैक्षणिक सम्बन्धों को मजबूत करने और सहयोगी पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनुबंध पर आज हस्ताक्षर किए गए।
इस अनुबंध के दौरान यू.एस.एफ के उपाध्यक्ष डॉ. किकी कैरसन, केफोर्स के मुख्य वैश्विक अधिकारी मनीष मोहन और यू.एस.एफ में भारत के सलाहकार अरुणा दासगुप्ता सहित दोनों संस्थानों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। अनुबंध ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना वैश्विक शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की प्रतबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह अनुबंध एक बहुआयामी साझेदारी की नींव रखता है, जिसमें स्टूडेंट्स का आदान-प्रदान, अनुसंधान सहयोग, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, इंटर्नशिप आदि शामिल है। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साझा दृष्टिकोण के साथ यह साझेदारी छात्रों और संकाय को अपने क्षितिज का विस्तार करने और अंतर-सांस्कृतिक अनुभवों को सीखने का अद्वितीय अवसर है।
दोनों संस्थानों के अनुबंध के बाद बिट्स पिलानी के निदेशक सुधीर कुमार बरई ने कहा कि यह समझौता बिट्स सहयोगात्मक पहल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जैसे-जैसे यह साझेदारी आगे बढ़ेगी, बिट्स और यू.एस.एफ के शैक्षणिक परिदृश्य पर समान रूप से इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस अनुबंध में मानविकी और सामाजिक विभाग की प्रोफेसर संगीता शर्मा की अहम और सक्रिय भूमिका रही।