स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया:छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश
स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया:छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

नीमकाथाना : मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को जमुना देवी राबाउमावि खेतड़ी मोड़ में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राधे श्याम योगी ने सभी बालिकाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बताया ।
सीडीपीओ संजय चेतानी ने ऑनलाइन एप की जानकारी दी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल सैनी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए जानकारी दी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी सम्पत सैनी, संस्था प्रधान शेर सिंह यादव सहित विद्यालय स्टाफ एवं बालिकाएं उपस्थित रही।