[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी

मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी

मंडावा : जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) बचनेश कुमार अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई द्वारा सोमवार को विधानसभा क्षेत्र – मण्डावा में संयुक्त निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मलसीसर उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह एवं मंडावा उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी साथ रहे ।

इस दौरान उन्होंने उपखण्ड कार्यालय, मलसीसर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित ली। बैठक में विधानसभा क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा बूथों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं तथा मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर करवाए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मलसीसर, गांगियासर व बिसाऊ कस्बे में स्थानीय निवासियों को बुलाया जाकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव में सहयोग तथा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

इस दौरान जिला कलेक्टर अग्रवाल ने मलसीसर स्थित कुम्भाराम नहर परियोजना के पेयजल सप्लाई के लिए बने हुए रॉ वाटर रिजर्व वायर का निरीक्षण कर, परियोजना से जुड़े अधिकारियों से इसके सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली।

Related Articles