Rajasthan Election 2023: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कभी भी जारी हो सकती है चौथी सूची
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी तक 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जबकि 105 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकि है।

Rajasthan election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी तक 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जबकि 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकि है। इन सीटों के लिए कांग्रेस नेतृत्व को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी को भाजपा की तरह ही बगावत का डर सता रहा है। इस वजह से पार्टी एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा कर रही है। इस सिलसिले में सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्लायल में केंद्रीय चुनाव समिति की (CEC) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैठक में शामिल हुए। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कांग्रेस कभी भी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर सकती है।
इतनी सीटों पर नाम फाइनल
बता दें कि राजस्थान में उम्मीदवार चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रविवार को 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में बैठक हुई। बैठक में हर सीट पर विस्तृत चर्चा की गई। करीब 64 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर केन्द्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) को भेजने पर सहमति बनी। जबकि करीब 30 से अधिक सीटों को अभी भी होल्ड पर रखा गया है।
इन सीटों को लेकर सोमवार को नेताओं की गहमा-गहमी बनी रही। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई एक बार फिर कांग्रेस वॉर रूम में पहुंचे और यहां उन्होंने कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक की। इससे पहले जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मंत्री जाहिदा समेत कुछ अन्य नेता पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
30 सीटों पर नेताओं की राय अलग-अलग
सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हर सीट पर विस्तृत चर्चा की गई। कारण था कि इनमें से करीब 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर नेताओं में एक राय नहीं थी। साथ ही सर्वे में भी कई अलग नाम सामने आए। सोशल इंजीनियरिंग भी बड़ा मुद्दा बना हुआ था। सह प्रभारियों ने भी कई सीटों पर अपनी बात को रखा और कुछ विधायको के टिकट काटने तक की बात कही।
वहीं भाजपा के हाथों लगातार हार रही करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने को लेकर भी चर्चा हुई। स्क्रीनिंग कमेटी कुछ विवादित सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला सीईसी पर छोड़ सकती है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक बैठक चली।
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, राजस्थान के पर्यवेक्षक मधु सूदन मिस्त्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सी.पी.जोशी के अलावा सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।