संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने किया बॉर्डर की चेक पोस्ट का निरीक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी रहे साथ
संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने किया बॉर्डर की चेक पोस्ट का निरीक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी रहे साथ

झुंझुनूं : सीकर संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से विधानसभा क्षेत्र पिलानी एवं सूरजगढ़ के क्षेत्र का सघन दौरा किया गया।
इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तावरपुरा का निरीक्षण किया, जहां बूथ पर उपस्थित बीएलओ से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय में बनाए जा रहे मध्यान भोजन मिड डे मील की भी समीक्षा करते हुए रसोई घर में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा।
संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चिड़ावा में मतदान दल कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित महिला कार्मिकों का निर्वाचन कार्यों के प्रति उत्साह विशेष रूप से देखा गया, उन्हें प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
पुलिस महा निरीक्षक एवं संभागीय आयुक्त द्वारा हरियाणा बॉर्डर के नजदीक पीपली तथा पिलोद चेक पोस्ट पर भी निरीक्षण किया गया, जहां उपस्थित पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली गई है तथा सघन निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र लोहारू के नजदीक गौशाला तथा रहीमपुर की चेक पोस्टों जो कि हरियाणा राज्य में आती है, वहां पर हरियाणा पुलिस के कार्मिकों से भी जानकारी ली गई है तथा उनसे निरीक्षण एवं सघन जांच करने के संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं, आपसी नजदीकी चेक पोस्टों को समन्वय के साथ संचालित करने के लिए दोनों चेक पोस्टों पर कार्यरत कार्मिकों के एवं प्रभारी के मोबाइल नंबर एक दूसरे को आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम बडबर में सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित ग्राम वासियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान भालोठ स्थित चौकी पर स्थापित बॉर्डर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया, चौकी पर उपस्थित स्टाफ से निरीक्षण एवं जांच के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली गई । यहां पर एकत्रित ग्राम वासियों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपखंड कार्यालय बुहाना में संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महान निरीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक ली गई बैठक में क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक तैयारी के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी चिड़ावा सूरजगढ़ एवं बुहाना तथा वृत्त अधिकारी पुलिस चिड़ावा एवं बुहाना तथा तहसीलदार एवं थानाधिकारी साथ में रहे।