सिंघाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
सिंघाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार
सिंघाना : विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरूवार को पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च की नेतृत्व बहाना डीएसपी गोपालसिंह ढाका व तहसीलदार धर्मेन्द्र जादू ने किया। थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सिंघाना के मुख्य बाजार, कस्बे के मुख्य मार्गो, हीरवा, गाडाखेड़ा, सिलारपुरी, भैसावता खुर्द, भैसावता कलां, कलगांव, घरड़ाना कलां, रायपुर जाटान, गोठ सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने ग्रामीणों ने निर्भय होकर मतदान करने, आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करने की बात कही।
इस मौके पर ग्रामीणों को कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों की सूचना दें, जिससे उन पर तुंरत कार्रवाई हो सके। इस दौरान बुहाना डीएसपी गोपालसिंह ढाका, तहसीलदार धर्मेन्द्र जादू, थानाधिकारी विक्रमसिंह सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।