पत्रकार संगठन राजस्थान मीडिया एशोसिएशन झुंझुनू की बैठक आयोजित
राजस्थान मीडिया एशोसिएशन झुंझुनू की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने की शिरक

झुंझुनूं : राजस्थान मीडिया एशोसिएशन झुंझुनूं की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। झुंझुनू जिलाध्यक्ष नीरज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान मीडिया एशोसिएशन झुंझुनूं जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने शिरकत की। इनके साथ खबर 7 न्यूज़ चैनल राजस्थान हेड केशव शर्मा और आईबीएन 7 की पूजा कुमारी भी पहुंची। इस अवसर पर संगठन के बारे में और पत्रकारों के सामने वर्तमान समय में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान मीडिया एशोसिएशन, मीडिया एसोसिएशन इंडिया का ही एक भाग है। इसमें भारत के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज़ एंकर सहीत अन्य मीडिया कर्मी भी जुड़े हुए है।
राजस्थान मीडिया एशोसिएशन ने पत्रकारों के हितो को ध्यान में रखते हुए अपने संविधान में ऐसी व्यवस्था की है कि किसी अन्य संगठन से जुड़ा पत्रकार भी हमसे जुड़ सकता है, हम सभी पत्रकारों को एक परिवार के रूप में देखते है इसलिए अन्य मिडीया संगठन से जुड़ने को लेकर हम पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं करते है साथ ही वर्तमान सन्दर्भ में वैब मिडीया तेजी से फ़ैल रहा है जिसके चलते कुछ शर्तो के साथ हम वैब मिडीया के साथियो को भी साथ जोड़ रहे है।