[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ना डीजे,ना खाना,ना बारात,सादगी से हुआ निकाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

ना डीजे,ना खाना,ना बारात,सादगी से हुआ निकाह

ना डीजे,ना खाना,ना बारात,सादगी से हुआ निकाह

झुंझुनूं : ईदगाह रोड स्थित चौपदार गेस्ट हाऊस मे स्थानीय मोहल्ला फतेहपुरिया, वार्ड न.35 निवासी मोहम्मद आमीन ने अपनी बेटी समीरा बानो का निकाह झुंझुनूं के मोहल्ला नायकान निवासी मरहूम गुलाम (गामा) हुसैन मण्डेलिया के पोते और मरहूम मो.इशाक मण्डेलिया के बेटे मोहम्मद रिजवान के साथ सादगी के साथ हुआ, शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी ने सादगी के साथ निकाह पढाया।लडके वालो की तरफ से सिर्फ 30 आदमी लडकी वालो के यहा निकाह के लिऐ मौजूद रहे जिनके लिये सिर्फ चाय-नाश्ते का इन्तजाम किया गया। लडकी वालो ने दहेज के नाम पर लडकी के लिये कुछ जरुरत का सामान और कुछ नही दिया,वही लडके वालो ने लडकी को मेहर का हक अदा किया।

ध्यान रहे कि कुरैशी समाज झुन्झुनू ने बहुत पहले ही अच्छी शुरूआत कर दी थी कि अगर शादी के दौरान लडका और लडकी इसी शहर से है तो उसमे लडकी वालो की तरफ से बारातियो को सिर्फ चाय-नाश्ता दिया जायेगा और लडके वालो की तरफ से भी समाज को अपनी हेसियत के मुताबिक ही वलीमा या खाना खिलाया जायेगा।

इस अवसर पर पार्षद मुमताज कबाडी, सलीम कबाडी, जाहिद अली खोखर, शाकिर हुसैन खोखर, मो.सलीम मण्डेलिया, हाजी सैय्यद अली खोखर, मोहम्मद अय्यूब, इकबाल मण्डेलिया, कासम फूलका, आमीन मण्डेलिया मौजूद थे।

Related Articles