पानी के लिए दर-दर भटक रही माखर की महिलाओं का प्रदर्शन:500 रूपए देकर पानी का टेंकर मंगवाने को मजबूर हैं ग्रामीण
पानी के लिए दर-दर भटक रही माखर की महिलाओं का प्रदर्शन:500 रूपए देकर पानी का टेंकर मंगवाने को मजबूर हैं ग्रामीण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर गांव के ग्रामीण इन दिनों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य सड़क के किनारे बसे लोग व उसकी पिछली कॉलोनी सहित न्यू बहार कॉलोनी के ग्रामीण एक-एक मटका पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वासिंदों का कहना है कि लम्बे समय से गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पीने का पानी लाने के लिए महिलाओं को दरगाह या फिर पुराना पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है जिससे उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी नहीं आने से ग्रामीणों को मजबूरन पांच सौ रूपए देकर टेंकर गिराना पड़ रहा है जिससे कॉलोनी के लोगों पर अनावश्यक आर्थिक भार बढ़ रहा है। आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ लोग तो टेंकर मंगा लेते हैं मगर मजदूर लोग पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं।
जमीयत उलमा ए हिंद के सदर मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि पानी की समस्या के लिए जब कर्मचारियों से कहा जाता है तो वे कहते हैं कि इसकी शिकायत आगे करो कुएं में पानी नहीं है। उनका कहना है कि माखर के लोग 2019 से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और जिला मुख्यालय पर आने वाले हर कलेक्टर को इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। मौलाना ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांव की सड़क को जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पानी की समस्या को लेकर माखर की महिलाओं में भी काफी आक्रोश नजर आया।
इस अवसर पर आमीन नाई, लियाकत बैग, नासिर लुहार, अली मोहम्मद नाई, रमजान लीलगर, नजमा बानो, सुगरा, अल्हम्दो, बानो, कुलसुम व खदीजा बानो सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।