[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ से मौजूदा विधायक सुभाष पूनिया का टिकट कटा:भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी; पूर्व सासंद संतोष अहलावत को बनाया प्रत्याशी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूरजगढ से मौजूदा विधायक सुभाष पूनिया का टिकट कटा:भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी; पूर्व सासंद संतोष अहलावत को बनाया प्रत्याशी

सूरजगढ से मौजूदा विधायक सुभाष पूनिया का टिकट कटा:भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी; पूर्व सासंद संतोष अहलावत को बनाया प्रत्याशी

झुंझुनूं : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। झुंझुनूं की सूरजगढ़ विधानसभा से विधायक सुभाष पूनिया का टिकट काटकर पूर्व सांसद संतोष अहलावत को प्रत्याशी बनाया है।

बीजेपी सर्वे में विधायक सुभाष पूनिया की स्थिति कमजोर थी। इस कारण विधायक का टिकट काटा गया है। संतोष अहलावत सूरजगढ़ सीट से तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। जिसमें एक-एक बार हार व जीत का मुंह देखना पड़ा।

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सुभाष पूनिया को प्रत्याशी बनाया था। इसमें सुभाष पूनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को 3425 वोट हरा दिया था। सुभाष पूनिया को 79913 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को 76488 मत मिले थे। जिले की सात सीटों में से सूरजगढ की एकमात्र सीट बीजेपी के पास थी।

2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संतोष अहलावत ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को चुनाव हराया था। इसके बाद भाजपा ने 2014 में संतोष अहलावत को एमपी के चुनाव में उतारा था। इसमें संतोष ने अहलावत ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबाला ओला को हरा दिया था। सीट खाली होने से उपचुनाव 2014 में भाजपा ने दिगंबर सिंह को सूरजगढ़ से प्रत्याशी बनाया था। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार ने दिगंबर सिंह को हरा दिया था।

2019 में हुए एमपी के चुनाव में भाजपा ने संतोष अहलावत की टिकट काटकर मण्डावा विधायक नरेन्द्र खीचड़ को प्रत्याशी बनाया था। अब वापस भाजपा ने पूर्व सांसद को विधानसभा चुनाव में उतारा है।सूरजगढ़ विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भाजपा के दिग्गज नेता काका सुंदरलाल के नाम दर्ज है। वह 2 बार कांग्रेस से, दो बार निर्दलीय व एक बार भाजपा की सीट से जीत चुके हैं। इस सीट पर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में 4 बार कांग्रेस व 3 भाजपा जीत दर्ज कर पाई है।

Related Articles