[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में नए मतदाता तय करेंगे जीत-हार:पिछले तीन चुनावों में जीत-हार का जितना अंतर, उतने एक साल में बढ़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में नए मतदाता तय करेंगे जीत-हार:पिछले तीन चुनावों में जीत-हार का जितना अंतर, उतने एक साल में बढ़े

उदयपुरवाटी में नए मतदाता तय करेंगे जीत-हार:पिछले तीन चुनावों में जीत-हार का जितना अंतर, उतने एक साल में बढ़े

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन चुनावों में जीत का अंतर काफी कम रहा है। 40 साल तक के युवाओं का रूख जिस तरफ हो गया, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है। उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में फिलहाल 2,54,751 मतदाता हैं।

विधान सभा चुनाव 2018 में जीत का अंतर 5534, 2013 में जीत का अंतर 11,871 और 2008 में जीत का अंतर 7837 वोट का रहा है। विधान सभा चुनाव 2023 में वोट डालने के लिए एक साल में 11,631 मतदाता रजिस्टर हुए हैं। विधान सभा क्षेत्र में करीब 20 हजार मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में 18 से 29 साल तक के फिलहाल 76,967 मतदाता हैं जो किसी भी प्रत्याशी का भाग्य बदलने में सक्षम हैं।

क्षेत्र में 39 साल तक के युवाओं की बात करें तो मतदाता सूची में 1,27,551 मतदाता हैं जो किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत को प्रभावित करने के लिए बहुत महत्व रखते हैं। प्रत्याशियों को 40 से 49 साल तक के 40,158 और 50 से 59 साल तक के 33,868 अधेड़ उम्र मतदाताओं का भी ध्यान रखना होगा।

उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में 70 से 79 साल तक के 15,456 और 80 साल से अधिक उम्र के 9466 मतदाता हैं। उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में 100 साल की उम्र पार कर चुके 236 मतदाता हैं। जिनमें 37 पुरुष और 232 महिला मतदाता हैं। जिनका मतदान प्रतिशत बहुत कम रहता है।

Related Articles