[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोप-वे का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री को अधिकारियों ने रोका:आचार संहिता का बताया उल्लंघन, साधु-संतों ने किया भूमि पूजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

रोप-वे का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री को अधिकारियों ने रोका:आचार संहिता का बताया उल्लंघन, साधु-संतों ने किया भूमि पूजन

Rajasthan Polls 2023: शिलान्यास विवाद को लेकर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि रोप-वे के लिए एक कंपनी आगे आई थी। कंपनी और लोगों की इच्छा थी कि मैं इसका शिलान्यास करूं। लेकिन, एक पार्टी के लोग ऐसे हैं जो खुद तो कुछ करते नहीं और अगर कोई दूसरा काम करता है तो उन्हें भी रोकते हैं।

जयपुर : जयपुर के गढ़ गणेश मंदिर के लिए बनने वाले रोप-वे का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम विवादों में रहा। चुनाव अधिकारियों ने मंत्री महेश जोशी को आचार संहिता का हवाला देते हुए शिलान्यास करने से रोक दिया। मंत्री का नाम लिखी शिलान्यास पट्टिका को भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हटाकर रख दिया। विवादों के बीच प्रमुख मंदिरों के पांच पुजारियों ने मिलकर रोप-वे की नींव रखी। इस दौरान महेश जोशी गेट के बाहर ही खड़े रहे। जोशी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी के लोग ऐसे हैं, जो खुद तो कुछ नहीं करते हैं। कोई दूसरा करने लगता है तो उसको रोकने की कोशिश करते हैं।

दरअसल, आज सुबह 11 बजे नहर के गणेश मंदिर के पास रोप-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम था। इसकी सूचना विज्ञापन के माध्यम से न्यूज पेपर में दी गई थी। इसे लेकर काफी संख्या में हवा महल विधानसभा क्षेत्र के लोग गढ़ गणेश मंदिर के नीचे एकत्रित हो गए। जैसे ही चुनाव आयोग को इसकी भनक लगी तो आयोग के अधिकारी ब्रह्मपुरी पुलिस थाने के जाब्ते के साथ कार्यक्रम रुकवाने पहुंचे।

कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आचार संहिता का हवाला देते हुए महेश जोशी को शिलान्यास करने से रोक दिया।
कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आचार संहिता का हवाला देते हुए महेश जोशी को शिलान्यास करने से रोक दिया।

आचार संहिता में पॉलिटिकल शिलान्यास कार्यक्रम नहीं हो सकता
चुनाव आयोग अधिकारी कीर्ति सिंह निर्वाण ने कहा- अखबार में जिस तरीके से विज्ञापन आया, वह आचार संहिता का उल्लंघन है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी पॉलिटिकल शिलान्यास कार्यक्रम नहीं हो सकता है। यह एक पॉलिटिकल कार्यक्रम था तो उसको रोकने की कोशिश की गई। हमने पूरी तरह से इस पॉलिटिकल प्रोग्राम को रोका है। यदि कोई आयोजन निजी है तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है।

हम राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहते: जोशी
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंत्री महेश जोशी ने कहा- जयपुर के सभी गणेश भक्तों को मैं बधाई देना चाहता हूं। सालों से जो लोग किसी कारणवश इतनी ऊंचाई तक नहीं जा सकते, उन लोगों को भी दर्शन की सुविधा मिल सकेगी। गढ़ गणेश मंदिर जयपुर के लोगों के लिए आस्था का बहुत बड़ा स्थान है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो आज भी नियमित रूप से गणेश जी के दर्शन को जाते हैं। रोप-वे के लिए एक कंपनी आगे आई। उस कंपनी को हमने सहयोग किया। कंपनी और बाकी लोगों की यह इच्छा थी कि मैं इसका शिलान्यास करूं, लेकिन शिकायतों के चलते चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रोक दिया।

चुनाव आयोग के अधिकारियों के रोकने के बाद महेश जोशी गेट के बाहर खड़े रहे। उन्होंने गणेश भक्तों को रोप-वे के शिलान्यास की बधाई दी।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के रोकने के बाद महेश जोशी गेट के बाहर खड़े रहे। उन्होंने गणेश भक्तों को रोप-वे के शिलान्यास की बधाई दी।

हमारी धार्मिक भावनाएं अलग तरह की हैं
महेश जोशी ने कहा कि अभी मैं कोई बात करूंगा तो राजनीतिक बात हो जाएगी, जो मंदिर में ठीक नहीं है। लेकिन, एक पार्टी के लोग ऐसे हैं जो खुद कुछ काम करते नहीं हैं और कोई दूसरा करने लगता है तो उसको रोकने लग जाते हैं। मैं पहला जनप्रतिनिधि हूं, जिसने गोविंद देव जी मंदिर में सेवा करने की कोशिश की है। बाकी किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि ने ढेले भर की भी सेवा नहीं की है। उनका काम राजनीतिक लाभ उठाने के लिए नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन करना रह गया है। हमारी धार्मिक भावनाएं अलग तरीके की हैं। भाजपा की धार्मिक भावनाएं अलग तरीके की हैं। हम राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहते। हम कानून पसंद आदमी हैं। कानून का पालन करना चाहते हैं और सच्चे मन से पूजा-पाठ करना चाहते हैं। मुझे जैसे ही पता लगा कि इलेक्शन कमीशन यह नहीं चाहता कि कोई जनप्रतिनिधि रोप-वे का शिलान्यास करे तो कोई बात नहीं। यहां से जुड़े साधु-संतों ने शिला पूजन कर लिया। काम शुरू हो गया, मुझे इस बात की खुशी है।

यह सरकारी नहीं, निजी कार्यक्रम था
मंत्री महेश जोशी ने कहा- यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था बल्कि निजी कार्यक्रम था। जिस कंपनी ने रोप-वे बनाने का काम शुरू किया है, उसने वन विभाग की जमीन 30 साल के लिए लीज पर ली है। लीज की राशि भी जमा करा दी है तो फिर यह कैसे सरकारी जमीन है। मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है कि मैं इसका शिलान्यास नहीं कर पाया। मुझे इस बात की खुशी है कि यह शिलान्यास हो गया है और काम शुरू हो गया है। मुझे अगर इलेक्शन कमीशन नोटिस देता है तो मैं जरूर वहां अपनी बात रखूंगा।

विवादों के बीच प्रमुख मंदिरों के पांच पुजारियों ने मिलकर रोप-वे की नींव रखी।
विवादों के बीच प्रमुख मंदिरों के पांच पुजारियों ने मिलकर रोप-वे की नींव रखी।

5 संतों ने किया भूमि पूजन और शिलान्यास
शिलान्यास पूजन के बाद गढ़ गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदिच्य ने कहा- आज गढ़ गणेश मंदिर के रोप-वे के शिलान्यास का मुहूर्त था, जिसे चुनाव आयोग ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कार्यक्रम को निरस्त करके सिर्फ पांच संत-महंतों ने भूमि पूजन करके रोप-वे का शिलान्यास किया।

9 करोड़ की लागत से 2 साल में बनकर तैयार होगा
गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिवमप्राइम इन्फ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर की ओर से रोप-वे बनाया जा रहा है, जो नहर के गणेश मंदिर से शुरू होकर गढ़ गणेश मंदिर तक जाएगा। अभी गढ़ गणेश मंदिर तक जाने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। इस रोप-वे को बनने में 2 साल को समय लगेगा और 9 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

रोप-वे की खास बातें

  • करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा सबसे बड़ा आटोमैटिक रोप-वे।
  • करीब 350 मीटर की होगी दूरी।
  • 2 वर्ष में पूरा होगा काम।
  • ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश जी के मंदिर से लेकर गढ़ गणेश मंदिर तक।
  • एक घंटे में करीब 500 यात्री कर पाएंगे सफर।
  • 6 ट्रॉलियों के जरिए करीब 3 मिनट में तय होगी दूरी।
  • गढ़ गणेश मंदिर पहुंचने में लगने वाले समय की होगी बचत।
  • सामोद वीर हनुमान जी, खोले के हनुमान जी के बाद शहर का तीसरा रोप-वे।

Related Articles