सूरजगढ़ : नगरपालिका चेयरमैन के कक्ष पर चस्पा किया गया प्रवेश निषेध से संबंधित पर्चा कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता के कक्ष पर लगे कांच के गेट पर एक पर्चा चस्पा किया गया है। जिसपर लिखा गया है कि बिना रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के प्रवेश निषेध है।
इस संबंध में चेयरमैन पुष्पा गुप्ता का कहना है कि एक तरफ तो सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी और मेरे कक्ष में प्रवेश निषेध कर मुझे परेशान किया जा रहा है। जबकि आचार संहिता के उल्लंघन जैसा कोई मामला नहीं होने के बावजूद मुझे बेवजह परेशान करने के उद्देश्य से यह किया गया है।
आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो : तहसीलदार
वहीं नगरपालिका ईओ तहसीलदार स्वाति झा ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद चेयरमैन द्वारा अपने कक्ष में पार्षदों की मीटिंग करने तथा कर्मचारी से पट्टा बुक व पट्टे की फाइलें लेने जैसा मामला सामने आने व इस संबंध में शिकायत होने पर रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए उक्त सूचना चस्पा करवाई गई है। जबकि चेयरमैन के आने या जाने पर कोई पाबंदी नहीं है। रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर आ जा सकती हैं।