ढंढार में 3 महीने से जल संकट, पिलानी पहुंचे ग्रामीण:अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिलने पर जताया विरोध, बोले- गांव में 2 ट्यूबवैल, दोनों खराब
ढंढार में 3 महीने से जल संकट, पिलानी पहुंचे ग्रामीण:अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिलने पर जताया विरोध, बोले- गांव में 2 ट्यूबवैल, दोनों खराब

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के ढंडार के ग्रामीण 3 महीने से जल संकट का सामना कर रहे हैं। गांव की पानी की टंकी के पास का ट्यूबवैल और मेघवाल मोहल्ले का ट्यूबवैल खराब होने से ग्रामीणों में पेयजल समस्या बनी हुई हैं।
परेशान ढंढार ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या को लेकर सोमवार को पार्षद राजकुमार नायक के साथ पिलानी जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचा। सप्ताह के पहले ही दिन जलदाय विभाग में किसी भी अधिकारी के अपनी सीट पर मौजूद नहीं मिलने से समस्या के समाधान की आस लिए वहां आए ग्रामीणों को निराश होना पड़ा।
हालांकि, पार्षद राजकुमार नायक ने पिलानी जेईएन पंकज कुमार से मोबाइल पर बात की और ग्रामीणों की ट्यूबवैल संबंधी समस्या की जानकारी दी।
पार्षद राजकुमार नायक ने जेईएन पंकज कुमार को बताया कि ग्रामीण पानी को लेकर 3 महीने से काफी परेशान हैं। इस पर जेईएन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि एक-दो दिन में ही ट्यूबवैल को ठीक करवा दिया जाएगा।
ढंढार में व्याप्त जल संकट को लेकर बिल्लू, विद्याधर शर्मा, रविन्द्र सिंह भाटी, महावीर मेघवाल, पूर्व सरपंच जगदीश, लक्ष्मी राम भाटी, श्रवण, ईश्वर, लालचंद शर्मा आदि ग्रामवासी आज जलदाय विभाग में ज्ञापन देने पहुंचे।