तारा पूनिया ने राजस्थान जाट महासभा महिला विंग के उपाध्यक्ष पद की शपथ ली
तारा पूनिया ने राजस्थान जाट महासभा महिला विंग के उपाध्यक्ष पद की शपथ ली

नवलगढ़ : 15 अक्टूबर को राजस्थान जाट महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें बाय सरपंच तारा पूनिया को महासभा की महिला विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नव नियुक्त उपाध्यक्ष पूनिया ने रविवार को बनीपार्क जयपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील, महिला विंग अध्यक्ष शारदा चौधरी जी व राहुल चौधरी, चेनाराम, रामेश्वर लाल सेवार्थी व सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।