इजरायल के अल्टीमेटम के बाद उत्तरी गाजा से शुरु हुआ लोगों का पलायन

जल्द ही इजरायल कर सकता है जमीनी हमला
हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। उसने हमास को खत्म करने की कसम खायी है। इसके लिए वह अब किसी भी समय उत्तरी गाजा में जमीनी हमले कर सकता है। इसके लिए इजरायल के 3 लाख रिजर्व सैनिक तैयार हैं।
इजरायल के लिए जमीनी सैन्य कार्रवाई करना नहीं होगा आसान
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अब कहा जा रहा है कि इजरायल किसी भी वक्त गाजा में जमीनी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इजराइली सेना इसके लिए तैयार है लेकिन सैन्य विश्लेषक मान रहे हैं कि यह इतना भी आसान नहीं होगा।
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने पत्रकारों बातचीत में कहा है कि हम यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि हमारा राजनीतिक नेतृत्व संभावित जमीनी घुसपैठ के बारे में क्या निर्णय लेता है।
सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यदि इजरायली थल सेना गाजा पट्टी में हमलावर हेलीकॉप्टरों की हवाई सहायता के साथ घुसती है तो उसे भीषण प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा होने पर इस समुद्र तटीय क्षेत्र की संकरी गलियों में शहरी युद्ध का एक भयंकर रूप छिड़ जाएगा।
यहां युद्ध छिड़ता है तो एक बड़ी आबादी से इजरायली थल सेना का सामना होगा। यह चुनौतिपूर्ण इसलिए भी है कि गाजा में प्रति वर्ग किलोमीटर 5,500 लोगों की भारी आबादी है। जबकि इसकी तुलना में इजराइल में प्रति वर्ग किमी 400 लोग रहते हैं।