राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में 5 दिन में दूसरी बार टूटे ताले अज्ञात चोरों के खिलाफ दी रिपोर्ट
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में 5 दिन में दूसरी बार टूटे ताले अज्ञात चोरों के खिलाफ दी रिपोर्ट

खेतड़ी : कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में पांच दिन में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने बताया कि बालिका स्कूल में तीन दिन का अवकाश चल रहा है। स्कूल के वरिष्ठ सहायक शिवकुमार स्कूल के कार्य के लिए आए तो मुख्य गेट खुला पाया गया। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। इस पर उसने प्रधानाचार्य को फोन पर सूचना दी।
प्रधानाचार्य मंजू सैनी स्कूल में आई तो प्रधानाचार्य कक्ष का ताला भी टूटा हुआ था। दराज के ताले तोड़े हुए थे। परीक्षा कक्ष, ग्रह विज्ञान कक्ष व रोकड़ शाखा का रिकार्ड बिखरा हुआ मिला। चोर स्कूल में लगी पानी की मोटर ले गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि चोर 10 अक्टूबर को भी स्कूल से गैस सिलेंडर ले गए।
उसकी रिपोर्ट खेतड़ी थाने में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण चोरों ने पांच दिन में ही दूसरी बार चोरी को अंजाम दिया। इसके अलावा कस्बे में भी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इस संबंध में ग्रामीण सीएलजी की बैठकों में भी रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। मामले में खेतड़ी सीआई आशाराम गुर्जर का कहना है कि अभी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हो गए हैं।