[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस थाने में युवक से मारपीट:अस्पताल में भर्ती, चोरी की वारदात कबूलवाने के लिए की गई मारपीट, पुलिस पर घर के सामने से युवक को उठा ले जाने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस थाने में युवक से मारपीट:अस्पताल में भर्ती, चोरी की वारदात कबूलवाने के लिए की गई मारपीट, पुलिस पर घर के सामने से युवक को उठा ले जाने का आरोप

पुलिस थाने में युवक से मारपीट:अस्पताल में भर्ती, चोरी की वारदात कबूलवाने के लिए की गई मारपीट, पुलिस पर घर के सामने से युवक को उठा ले जाने का आरोप

चिड़ावा : घर के बाहर बैठे युवक को उठाकर पुलिस थाने ले जाने और जबरन चोरी की वारदात स्वीकार कराने को लेकर थाने में ही एक युवक के साथ गंभीर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट से तबीयत बिगड़ने पर युवक को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक ने चिड़ावा थाने के कांस्टेबल अनिल ठोलिया पर मारपीट का आरोप लगाया है।

चिड़ावा के वार्ड 24 निवासी रामस्वरूप नायक ने पुलिस थाने के कांस्टेबल अनिल ठोलिया पर बेटे रवि को घर के सामने से उठाकर ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

मारपीट में घायल युवक को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से घायल युवक घर आते ही बेहोश हो गया। जिसे पहले चिड़ावा के अस्पताल ले गए, जहां से उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

बीडीके अस्पताल में भर्ती युवक रवि नायक ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात को वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान चिड़ावा थाने की गाड़ी आई। जिसमें कांस्टेबल अनिल ठोलिया के अलावा अन्य पुलिसकर्मी थे। कांस्टेबल अनिल ठोलिया मारपीट करते हुए उसे उठाकर थाने ले गया। जहां पर अनिल ठोलिया ने रात को शराब के नशे में फंटों व लात घुसों से मारपीट की। उसे जबरन चोरी की वारदात स्वीकार करने के लिए कह रहे थे। पानी भी नहीं दिया। करीब दो घंटे तक मारपीट करते। सुबह उसके भाई राजेंद्र के सामने भी मारपीट की गई। जब वह बेहोश हो गया तो उसे अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। रवि के पिता रामस्वरूप ने बताया कि उसके बेटे रवि की कहासुनी कुछ युवकों से हो गई थी। इसी कारण अनिल ठोलिया ने किसी दबाव में आकर उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की।

इस मामले को लेकर युवक के परिजन् डीएसपी शिवरतन गोदारा से मिले। आठ अक्टूबर की रात 10.30 बजे हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दूसरे दिन ही दे देदी थी। लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। डीएसपी ने जांच करवाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

चिड़ावा कस्बे में पिछले 15 दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदात हुई है। कस्बे के मंडेला रोड पर शहीद वीरांगना राजबाला के घर, खेतड़ी रोड पर विनायक ज्वैलर्स व माननगर चिड़ावा में दवा कंपनी प्रतिनिधि प्रतुल गुप्ता के मकान में चोरी हो गई। ज्वैलर्स की चोरी का ही खुलासा किया है। सीआई विनोद सामरिया का कहना है कि युवक रवि व कुछ अन्य के खिलाफ उनके पड़ोसी ने पहले से परिवाद दे रखा था। पुलिस को देखकर रवि और उसके दो अन्य साथी बाइक पर लाठी लहराते हुए भाग गए। इस दौरान बाइक फिसलने पर रवि चोटिल हो गया। उसे शांतिभंग में पकड़ा था।

एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं आया है। और ना ही मेरे से इस बारे में कोई मिला है। मैं इसको दिखवाता हूं।

Related Articles